बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी निगरानी, AI से रखा जाएगा कैंडिडेट पर नजर; जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी निगरानी, AI से रखा जाएगा कैंडिडेट पर नजर; जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

PATNA : बिहार में कल यानी 17 दिसंबर को आने पर दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जानी है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहली बार निगरानी करने को लेकर AI  तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि हाई सिक्योरिटी में एग्जाम हो सके और कोई भी लाडली की खबर निकल कर सामने नहीं आएगी। अब बीपीएसएससी के तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तरह की जानकारी दी गई है।


दरअसल, दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर बीपीएससीसी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। बीपीएसएससी की ओर से सेंटरों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए पटना में कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। पहली बार आयोग AI का भी इस्तेमाल करने जा रहा है। इस बात की जानकारी बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने दी है। 


पीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने बताया कि, इस परीक्षा में पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है। इसको लेकर सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। कमांड कंट्रोल रूम के जरिए पटना से जिले के सभी केंद्रों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। कोई भी कदाचार करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग आगामी तीन वर्षों तक किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।


उन्होंने बताया कि, इस बार  AI का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक की भी व्यवस्था की गई है। इससे वैसे कैंडिडेट  जो दूसरे के बदले परीक्षा में बैठ जाते हैं, वैसे लोग भी चिन्हित कर लिए जाएंगे। पूरे राज्य में केंद्रों पर लगभग 16 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


आपको बता दें कि, 17 दिसंबर को  दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा होने वाली है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 12 बजे समाप्त होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से शुरू होगी और 4:30 में समाप्त हो जायेगी। इस परीक्षा में कैंडिडेट का डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एंट्री गेट बन्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं होगी।