बिहार: CSP लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

बिहार: CSP लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

SEOHAR: शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र स्थित अम्बा कला गांव में बीते 29 जनवरी को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की इस वारदात का खुलासा कर दिया है। लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि दो अपराधी को किया गिरफ्तार गया है। वीरेंद्र कुमार और नीलेश झा उर्फ आर्यन को हथियार के साथ सीतामढ़ी के गढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। हथियार के साथ गिरफ्तार हुए नीलेश झा को सीतामढ़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।


वहीं दूसरा अपराधी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर शिवहर लाया गया है। जिसके पास से लूट के 84 हजार रुपयों में से 23 हजार दो सौ रुपया कैश, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापंमारी कर रही है। शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट..