Bihar Crime: शिवहर में 18 लाख की डैकती, घरवालों को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Bihar Crime: शिवहर में 18 लाख की डैकती, घरवालों को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

SHEOHAR: शिवहर में भीषण डकैती की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अचानक घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम दिया। 


बदमाशों ने 18 लाख रुपये की डकैती की। घर के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तब मारपीट भी की गयी। भीषण डकैती की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के मरहल्ला गांव के वार्ड संख्या 10 की है। 


इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमें में हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घर के मालिक राकेश साह ने बताया कि बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने पति-पत्नी को एक कमरे में बंधक बना लिया और डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने घर में रखे दस लाख रुपये नगद और कीमती गहने अपने साथ ले गये। 


फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है और ना ही अब तक किसी की गिरफ्तारी हो पाई है। पीड़ित परिवार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस डकैती कांड का खुलासा कर पाती है।