Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को मौत के घाट उतारा; मां-बहन के सामने ही दाग दी गोली

Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को मौत के घाट उतारा; मां-बहन के सामने ही दाग दी गोली

SIWAN: बिहार में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना सीवान से सामने आई है, जहां अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक की मां और बहन उसके साथ मौजूद थीं। घटना गुठनी क्षेत्र में बरपालिया गांव की है।


मृतक की पहचान बरपालिया गांव निवासी देवेंद्र भगत के 22 वर्षीय बेटे चंदन कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन अपनी मां रामानंती देवी और बहन निशा कुमारी के साथ किसी काम से बाहर गया था और बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहा थी, तभी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया।


गुठनी चौराहा के पास बाइक सवार 6 अपराधियों ने उनकी बाइक को जबरन रोक दिया और बाइक की चाबी छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने चंदन के सिर में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खूब हंगामा मचाया।


घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेद दिया। मामले पर मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है, अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।