Bihar Crime News: तीन साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

Bihar Crime News: तीन साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश ने एक शख्स से फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसे तलाश कर रही थी। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक और चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।


दरअसल, अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बीच मनियारी थाना पुलिस ने धमकी और रंगदारी के एक मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों अपराधी में से एक अपराधी पर वैशाली जिले के कटहरा थाना में मामला दर्ज है। बाकी सभी का अपराधी इतिहास का हाल जा रहा है।


एसडीपीओ पश्चिमी-2 ने बताया कि बीते 30 अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने मो. सागर के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की थी। मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले चार अपराधियों को पकड़ा गया है। सभी के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल समेत हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं।