Bihar Crime News: स्वर्ण कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी ने ही कर दी थी सेटिंग

Bihar Crime News: स्वर्ण कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी ने ही कर दी थी सेटिंग

SASARAM: सासाराम के बड्डी थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को आभूषण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।


रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि सूरज सोनी की हत्या के लिए उसके पड़ोसी दुकानदार प्रदीप सोनी ने ही डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी थी। प्रदीप सोनी की विधवा बहन के यहां सूरज सोनी का आना-जाना था तथा सूरज सोनी का दुकान भी प्रदीप के बगल में ही था। सूरज सोनी का व्यवसाय कुछ ज्यादा चल रहा था। जिसको लेकर भी व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता थी। 


ऐसे में प्रदीप सोनी ने ही सासाराम के लखनू सराय के सुरेश चौरसिया तथा असगर को सूरज सोनी की हत्या की सुपारी दी थी। जिसमें रोहतास-कैमूर का कुख्यात अपराधी सत्येंद्र चौधरी भी शामिल था। सत्येंद्र चौधरी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मामले में एक और मुख्य शूटर की पहचान कर ली गई है लेकिन वह फरार बताया जा रहा है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।