HAJIPUR: बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां शराब के मामले में एसपी हरकिशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, वैशाली एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन और महुआ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एएलटीएफ टीम के आवास से देसी और विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है। पुलिस ने करीब 32 लीटर देसी और एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। बताया गया कि पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप में से एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस मामले में आईटीएफ प्रभारी होमगार्ड के जवान चालक समेत 7 कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। एसपी हर किशोर राय ने खुद मीडिया को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब चोरी कर अपने पास रख लेते थे।
एसपी ने बताया है कि चोरी किए गए शराब को ये खुद पीते थे या उसे बेच देते थे। महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस ने छापेमारी के क्रम में देसी और विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में एसआई निसार अहमद, पीसी मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार एवं चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।