KISHANGANJ: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से माफिया शराब की खेप बिहार पहुंचाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। किशनगंज में बहादुरगंज पुलिस ने जांच के दौरान इंडियन ऑयल लिखे तेल टैंकर से पांच हजार लीटर शराब को जब्त किया है। टैंकर में तेल की जगह शराब भरकर पहुंचाई गई थी।
दरअसल, बहादुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप किशनगंज पहुंचने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान तेल टैंकर की जब तलाशी ली गई तो करीब पांच हजार लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
इस मामले में पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को अरेस्ट किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बहादुरगंज के थानेदार अभिषेक रंजन ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से हाजीपुर के रास्ते शराब की खेप किशनगंज भेजी गई थी। टैंकर के भीतर छिपाकर रखे गए 4929 लीटर शराब को जब्त किया गया है।