ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

Bihar Crime News: रेलवे को करोड़ों का चूना लगाने वाले चार शातिर पटना से अरेस्ट, रेल टिकट में ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा; जानकर रह जाएंगे दंग

Bihar Crime News: रेलवे को करोड़ों का चूना लगाने वाले चार शातिर पटना से अरेस्ट, रेल टिकट में ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा; जानकर रह जाएंगे दंग

02-Dec-2024 05:48 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: फर्जी रेल टिकट के जरिए रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले चार शातिर को मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने पटना के होटल से अरेस्ट किया है। आरपीएफ की टीम ने पटना के गौरैया टोला स्थित शांति होटल में छापेमारी कर चारों को दबोचा है। गिरोह के सदस्य कम दूरी की जनरल ट्रेन टिकट को टेंपरिंग कर लंबी दूरी का टिकट बना देते थे। पिछले दो साल में यह गिरोह रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगा चूका है।


गिरफ्त में आए चारों शातिरों में मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र का रहने वाला उमेश सहनी, सरैया का दशरथ सहनी, संतोष साह और वैशाली का रहने वाला बिगु राम शामिल है। चारों गिरफ्तार आरोपियों के पास से सैकड़ों मोहर, जाली टिकट और मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। मुजफ्फरपुर आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर पटना से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्त में आए चारों आरोपी लोकल टिकट में टेंपरिंग कर उसे लंबी दूरी का टिकट बना देते थे और टिकट काउंटर पर खड़े भोले भाले जनता को बेचकर उससे अथाह रुपया कमाते थे। इन आरोपियों के काम करने का तरीका कुछ अलग ही था। पहले गिरोह का एक सदस्य किसी भी व्यस्त जंक्शन से कम दूरी का लोकल टिकट खरीद लेता था, फिर उसे लंबी दूरी के टिकट में बदल दिया करता था।


उदाहरण के तौर पर एक ने पटना से हाजीपुर का टिकट खरीद लिया जिसके लिए उसे लगभग 20 देने पड़े, अब उस टिकट के पैसे में हेरा फेरी कर पहले यह देखा की पटना से बेंगलुरु का भाड़ा कितना है। गिरोह के अन्य सदस्य पटना से खुलने वाली गाड़ी के लिए पटना तो वैसे ही रहने देते थे पर हाजीपुर को मिटाकर उसे बेंगलुरु लिख देते थे। जो भी बेंगलुरु का किराया होता था उसे लोकल टिकट पर अंकित कर देते थे और यह सारा काम केवल और केवल मुहर के द्वारा ही किया जाता था।


लगभग 2 महीने पहले किसी यात्री को ट्रेन नही पकड़ पाने की वजह से टिकट वापस करने की स्थिति आ गई और जब वह टिकट वापस करने पहुंचा तब पता चला कि उसका टिकट टेंपरिंग किया हुआ है। उस यात्री ने दो महीने पहले मुजफ्फरपुर में केस दर्ज करवाया और मामले की जांच शुरू हुई।टेक्निकल सरविलान्स, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि को देखते हुए आरपीएफ मुजफ्फरपुर में केस का अनुसंधान शुरू हुआ और दो महीने के अथक प्रयास के बाद पटना के गोरिया टोली इलाके के होटल से गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई।