चाय बेचने वाला निकला करोड़पति, मनेर में ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा

पटना के मनेर में चाय की दुकान की आड़ में चल रहे ड्रग्स कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। करोड़ों की अवैध संपत्ति, स्मैक-चरस, हथियार और नकदी के साथ एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 05:14:27 PM IST

bihar

चाय की आड़ में गोरखधंधा - फ़ोटो REPORTER

PATNA: पटना के मनेर थाना क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है। चाय बेचने के नाम पर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले एक ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने दबोचा है। पटना और मनेर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया है। वही परिवार की महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। 


पटना एसएसपी कार्तिकेय एस शर्मा ने बताया कि चाय की दुकान के नाम पर मनेर में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने जब चाय दुकानदार के घर में छापेमारी की तब वहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया। घर की तलाशी ली गयी तब वहां से 545 ग्राम स्मैक, 558 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, पिस्टल का मैगजीन, 12 लाख 16 हजार कैश, शराब, 413 ग्राम चांदी, 24 ग्राम सोने के आभूषण, गाड़िया और बाइक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चाय की आड़ में काफी समय से ड्रग्स तस्करी का धंधा किया जा रहा था। जिसमें परिवार के लोग भी शामिल थे। ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


 आरोपी चाय की दुकान चलाता था और इसी की आड़ में उसने अवैध संपत्ति अर्जित की है। इनके द्वारा अभी घर बनाया जा रहा है। पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने कहा कि इनके तार नेपाल से भी जुड़ा हुआ हैं। ये लोग एक ही घर के परिवार है। ये लंबे समय से ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। इनकी संपत्ति अब जब्त की जाएगी। विभिन्न राज्यों से इनका जुड़ाव है। पटना और मनेर में भी इनके सप्लायर है, ये ड्रग्स को पुड़िया में बनाकर सप्लाई किया करते थे जिसमें घर की महिलाएं भी शामिल थी।


 घर की महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, पकड़े गये सभी पुरुष है, सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। शिवम और पियुष को भी पुलिस ने दबोचा है। अब पूरे ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस जुटी हुई है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाला व्यक्ति नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से चरण की सप्लाई करवा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है, जिसमें नेपाल बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स सप्लाई करने वाले अन्य तस्करों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पटना से सूरज की रिपोर्ट