बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस विधायक पिलास लेकर चढ़ गये पोल पर, विद्युत विभाग के अधिकारियों के घर का काट दिया लाइन

हरिद्वार के झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने बिजली कटौती से परेशान होकर बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों की सप्लाई काट दी। मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 04:22:02 PM IST

bihar

विधायक पर केस दर्ज - फ़ोटो social media

DESK: उत्तराखंड क हरिद्वार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बार-बार बिजली कटौती से परेशान झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने वह काम कर दिया जिसे देख लोग भी हैरान रह गये। बिजली गुल होने से परेशान होकर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों की बिजली को ही पिलास से काट दिया। अब उनके खिलाफ बिजली विभाग ने केस दर्ज करा दिया है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। विधायक ने कहा उनकी विधानसभा में बिजली कटौती होगी तो अफसरों की भी कटेगी। 


कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से वो बिजली कटौती का मुद्दा उठा रहे थे, लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। तब पिलास और सीढ़ी लेकर वो बिजली विभाग के अधिकारियों के आवास पर पहुंच गये और उनके घर गये बिजली के तार को पिलास से काट दिया। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों के घर में अंधेरा छा गया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने जो किया है, उसका अफसोस नहीं है। हमने सही काम किया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को एक घंटे की बिजली कटौती ने पसीना छुड़ा दिया।  


बता दें कि हरिद्वार जिले की झबरेड़ा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने गुस्से में आकर खुद बिजली के खंभे पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गये और बिजली विभाग के तीन अधिकारियों के घरों के बिजली तार काट दिए। इस मामले के बाद बिजली विभाग ने विधायक के खिलाफ रुड़की के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करा दी।


जिसके बाद विधायक वीरेंद्र जाती अपने समर्थकों के साथ एक सीढ़ी और तार काटने वाले औजारों को लिए रुड़की पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बोट क्लब स्थित अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के आवास के बाहर बिजली के खंभे पर चढ़कर उनके घर का कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद मुख्य अभियंता अनुपम सिंह और अधिशासी अभियंता विनोद पांडे के सरकारी आवास की बिजली काट दी। विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र में हर दिन 5 से 8 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने आरोप लगाया कि वे पिछले 10 दिनों से विभाग के सामने बिजली कटौती का मुद्दा उठा रहे थे, लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने गुस्से में आकर तीन अधिकारियों के घरों की बिजली के तार को पिलास से काट दिया। अपने इस कदम को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल एक घंटे की कटौती में बेहाल हो गए, जबकि आम जनता हर दिन घंटों बिना बिजली के रहने को मजबूर है। 


बिजली विभाग ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, कहा है कि विधायक ने बिना बिजली बंद किए तार काट दिया। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली विभाग का कहना है कि कांग्रेस विधायक का यह कदम ना केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी काम में सीधा हस्तक्षेप भी है। बिजली विभाग ने उक्त विधायक के खिलाफ रूड़की के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले पर पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है?