Bihar Crime News: बिहार STF की गिरफ्त में आए दो शातिर बदमाश, Top10 अपराधियों में हैं शुमार

Bihar Crime News: बिहार STF की गिरफ्त में आए दो शातिर बदमाश, Top10 अपराधियों में हैं शुमार

JEHANABAD: जहानाबाद में बिहार एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद में टॉप टेन मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को वैशाली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रोहन तिवारी और राजा तिवारी हैं। 


बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने 10 अप्रैल 2024 को शहर में 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान हुई थी। जहानाबाद नगर थाना लाने के बाद इनका सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद इन्हें एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि इन अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इनका गिरोह कई अंतरराज्यीय कांड में भी शामिल रहा है। इनके कई अपराध यूपी में भी दर्ज हैं और इनका पूरा परिवार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में इनके छह मामले दर्ज हैं। इससे पहले इनके परिवार के तीन अन्य अपराधियों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें इनके माता पिता भी हैं, जो फिलहाल अभी न्यायिक हिरासत में हैं। 


एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग वैशाली के रहने वाले हैं और उनके परिवार के सभी लोग इस गिरोह में काम करते हैं। यह किसी भी जगह पर दो साल से ज्यादा नहीं टिकते हैं। उनके परिवार की महिलाएं साड़ी बेचने का कारोबार करती हैं और इस दौरान यह रेकी करते हैं कि घर में लूट का अंजाम कैसे दिया जाए। जिस घर में रोजाना पैसों की लेनदेन होती है उन्हें टारगेट करते हैं और इसके बाद ये अपराधी बैंक में रेकी कर उनलोगों पर नजर रखते हैं।


उन्होंने बताया कि पुलिस को सबसे पहले इनका चेहरा रेकी करते समय हीं सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। पुलिस अधिकारियों को जब सबसे पहले इनके अपराधों की सूचना मिली थी तब ये समस्तीपुर में थे लेकिन उसके बाद ये सभी वैशाली आ गए। ये अपराधी किसी भी जगह पर दो साल से ज्यादा नहीं टिकते हैं। पुलिस को भनक लगे इससे पहले वे वहां से अपनी सारी चीज बेचकर दूसरी जगह जाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। इस गिरोह का नाम तिवारी गिरोह है और यह बिहार सहित यूपी में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।