ARARIA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मी से तीन लाख से अधिक रूपए लूटकर फरार हो गए। घटना रानीगंज-अररिया एनएच की है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर गांव के पास सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने गणपति पेट्रोल पंप कर्मी को अपना शिकार बनाया। पेट्रोल पंप कर्मी रूपेश 3.10 लाख रुपए लेकर रानीगज स्थित बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और पिस्टल दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। उधर, दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।