Bihar Crime News: पटना में किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Bihar Crime News: पटना में किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है शायद यही कारण है कि वो बेखौफ आपराधिक वारदातों को एक के बाद एक अंजाम दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर में वकील को गोली मारी गयी है तो वही पटना में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। 


पटना में मर्डर 

पटना में किसान की गोली मारकर हत्या किये जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है। जहां 50 साल के सतीश प्रसाद के रूप में मृतक की पहचान हुई है। 


खेत से घर लौटने के दौरान हत्या

सतीश प्रसाद अपने खेत में काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने घेर लिया और सीने में गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। सीने में गोली लगने के बाद सतीश जमीन पर गिर पड़े।


अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में मौत

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक की टीम को बुलाया और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा है। 


जांच में जुटी पुलिस 

वही थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। इस घटना से परिजन काफी सदमें में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तफ्तीश में जुटी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। इस घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।