PATNA: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा घटना फतुहां से सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक किराना कारोबारी को गोलियों से भून डाला। दो बाइक सवार बदमाश दुकान ने घुसे और किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फतुहां थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव की है।
मृतक की पहचान किराना कारोबारी राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह गुरुवार को राजकिशोर सिंह अपने किराना की दुकान में बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर राजकिशोर सिंह के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंची बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारण को पता नहीं चल सका है।