Bihar Crime News: पटना में बाइक सवार युवक से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख

Bihar Crime News: पटना में बाइक सवार युवक से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख

PATNA: भरे ही बिहार की डबल इंजन सरकार ने राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ा दी हो लेकर हालात जस के तस बने हुए हैं। पटना में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद अपराधी तांडव मचा रहे हैं। पटना से सटे पुनपुन में बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक युवक से 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।


दरअसल, पुनपुन थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से 8 लाख रुपए छीन लिये। बताया जा रहा है कि जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र स्थित अलगना के रहने वाले अमर कुमार ने पटना के जगनपुरा में जमीन का एग्रीमेंट कराया था। एग्रीमेंट के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर को साढ़े 8 लाख रुपए देने थे।


अमर 8 साढ़े 8 लाख रुपए बैग में लेकर बाइक से पटना के लिए निकला था। अमर के साथ उसका दोस्त रौशन भी मौजूद था। डुमरी पुल से आगे बढ़ने के बाद जैसे ही दोनों चौक से नजदीक पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक दिया।


जबतक अजय कुछ समझ पाता बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया और दोनों को गन प्वाइंट पर लेते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर पटना की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पटना पुनपुन मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।