PATNA: बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल NMCH में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक युवक को ऐसी मौत दी गई है कि जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक युवक की आंख निकालकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
युवक की पहचान 28 वर्षीय फंटूश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नालंदा के मुरारी गांव के रहने वाले फंटूश कुमार को आपसी विवाद के बाद बीते 14 नंबवर को गोली मार दी गई थी। घायल फंटूश को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इस घटना को लेकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया अस्पताल में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।