SASARAM: रोहतास के बिक्रमगंज में एक किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर का शव काली मंदिर परिसर में स्थित पेड़ से लटका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान बिक्रमगंज के ढिबरा मोहल्ला का रहने वाले संजय राम के 16 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जब गांव के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो पेड़ से लटका शव देकर दंग रह गए। देखते ही देखते मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी राहुल के परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किशोर ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया है?