BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां मां काली का प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच भारी बवाल हो गया है। विसर्जन जुलूस के शोभायात्रा के स्टेशन चौक पहुंचते ही पुरानी और नई पूजा समितियों के बीच विवाद शुरू हो गया और झड़प हो गई।
दरअसल, परबत्ती काली पूजा समिति और केंद्रीय कालू पूजा महासमिति के के लोगों को इस बात पर भारी आपत्ति थी कि परबत्ती पूजा समिति के लोगों को मंच से पुरानी समिति के पदाधिकारी ने असामाजिक तत्व कह दिया था। इसी बात को लेकर विरोध होने लगा। इसी बीच दोनों समितियों के अध्यक्षों के बीच धक्कामुक्की हो गई और दोनों समितियों के लोग मंच पर चढ़ गए। मंच से तलवार भी लहराए गए।
हालात को बेकाबू होता देख मंच पर मौजूद मेयर और अन्य जनप्रतिनिधि ने पूजा समिति के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थी। इस दौरान कई गाड़ियां गिर गई और वहां मौजूद कई लोगों को चोट भी आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य अधिकारी पहुंचे और किसी तरह से विवाद को सुलझाया। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची रही।