Bihar Crime News: नानी के घर आई महिला की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास शव मिलने से सनसनी

Bihar Crime News: नानी के घर आई महिला की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास शव मिलने से सनसनी

PURNEA: पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन नंबर एक में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि सत्संग मंदिर के पीछे एक महिला की लाश मिली है।


मृतका की पहचान 23 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने ननिहाल आई थी। परिजनों के मुताबिक, बीते शुक्रवार शाम को सोनी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की और पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे, ग्रामीणों ने सत्संग मंदिर के पीछे सोनी की लाश देखी और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो मफलर भी बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले में कई कोणों से जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।