MADHUBANI: मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां दो अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना जयनगर थाना क्षेत्र के नेपाली रेलवे स्टेशन के पास हुई।
लूट के बाद बाप-बेटे को मारी गोली
दो अज्ञात अपराधियों ने देवधा थाना क्षेत्र के पिठवा टोला निवासी जय प्रकाश यादव (50 वर्ष) और उनके बेटे चंदन कुमार (35 वर्ष) पर हमला कर दिया। अपराधियों ने चंदन कुमार के पेट में गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घायलों को किया गया DMCH रेफर
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। जयनगर थाना पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। घायलों को पहले अनुमंडल अस्पताल और फिर गंभीर हालत के कारण डीएमसीएच रेफर किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह घटना मधुबनी जिले में बढ़ते अपराध की ओर इशारा करती है। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।