GAYA: झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगी के मामले में नंबर वन माना जाता है हालांकि अब देश के कई राज्य और जिले इससे अछूते नहीं रह गए हैं। बिहार में भी इसकी जड़े मजबूत होती जा रही है। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बिहार सरकार ने हर जिले में साइबर थाना स्थापित करना पड़ा लेकिन साइबर अपराध की घटनाएं कम होती नहीं दिख रही हैं।
दरअसल, गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के समीप एक मकान में छापेमारी कर 35 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग एक अवैध कॉल सेंटर में काम कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मकान में साइबर अपराध किया जा रहा है। इसके बाद साइबर डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज मिले हैं।
हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल थे।