BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव वार्ड-4 की है।
मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह के 17 वर्षीया बेटे रवि कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि कुमार पिछले कई वर्षों से अपने ननिहाल में ही रहता था। गरुवार को अपराधियों ने रवि कुमार को घर से बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घर से कुछ ही दूरी पर स्थित केला बागान से उसका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।