GAYA: बिहार में अपराधियो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और किसी भी वारदात को अंजाम देने में उन्हें जरा भी संकोच नहीं हो रहा है। ताजा घटना गया से सामने आई है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसकी आबरू भी लूट ली।
दरअसल, गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के बोकनारी गांव में 42 वर्षीय महिला के साथ रेप और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। महिला थाना प्रभारी शशि कला सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला घर में सो रही थी, इसी बीच गांव का ही बम यादव और अपने एक अन्य साथी के साथ घर में घुस गया और महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घर के बक्से में रखे एक लाख रुपया लूटकर फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बोरिंग करने के लिए जमीन गिरवी रखकर एक लाख रुपए रखे हुए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट- नितम राज