SASARAM: रोहतास में रविवार को नासरीगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए मनीष और रंजन काराकाट थाना के सिकरिया के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से एक बड़ा राइफल, एक देसी कारबाइन, दो देसी कट्टा, 42 जिंदा कारतूस के अलावा कई मैगजीन बरामद हुए हैं। साथ ही 45 हजार रुपया कैश भी मिला है।
रविवार को नासरीगंज के बालू घाट पर भोला यादव गैंग के लोगों ने फायरिंग कर काउंटर से एक लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय की नेतृत्व में विशेष टीम का गठन हुआ तथा छापामारी की गई। जिसमें भोला यादव के गिरोह के दो सदस्य मनीष कुमार तथा रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।