Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे वारसलीगंज से अनीता देवी की बड़ी जीत, अशोक महतो के खेमे में खुशी की लहर, बेनीपट्टी से बिनोद नारायण झा जीते Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की दुर्गति पर आया मुकेश सहनी का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले VIP चीफ Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की दुर्गति पर आया मुकेश सहनी का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले VIP चीफ मतगणना के बीच मरीन ड्राइव की सैर को निकले लालू, राबड़ी आवास के बाहर पसरा सन्नाटा Jhajharpur Election Result 2025: मिथिलांचल में 'नीतीश मिश्रा' ने लहराया जीत का परचम, रिकार्ड 55 हजार मतों से हुए विजयी Bihar Election Result 2025: मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों में से 10 पर NDA का कब्जा, एक सीट RJD के खाते में गई Bihar Election Result 2025: बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत, कई सीटों पर भारी बढ़त; देखे पूरी लिस्ट चुनाव जीतने के बाद बदल गये बीजेपी के बोल, तावड़े ने कहा..महिलाओं को 10 हजार और 1100 पेंशन देने से वोट नहीं मिला
1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 30 Oct 2024 10:22:50 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में दूसरी पत्नी के चक्कर में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। आरोपी ने 13 माह के मासूम बेटे की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया। मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
दरअसल, पूरी घटना परसौनी थाना क्षेत्र के ढांगर गांव की है, जहां सोनफी पासवान की बेटी उषा देवी के पति मिठ्ठू पासवान ने मंगलवार की देर रात अपने 13 माह के बेटे मंजीत की हत्या कर दी। आरोपी पिता मिट्ठू पासवान शिवहर के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का रहने वाला है।
आरोपी की पत्नी उषा देवी पिछले कुछ महीने से बच्चों के साथ ढांगर गांव स्थित अपने मायका में रह रही है। बुधवार को बच्चे का शव देमा अस्पताल के पीछे स्थित एक पोखर से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई।
मृतक की मां उषा देवी और चाचा नागेन्द्र पासवान ने बताया कि आरोपी मिठ्ठू पासवान ने तीन माह पूर्व एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। वह अपने बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता था और खाना तथा बच्चों के इलाज वैगरह के लिए एक पैसा भी नही देता था। मजबूरन शिवहर महिला थाना में केस दर्ज करबाना पड़ा। उसने केश उठाने को लेकर अक्सर दबाव देता था।
आरोपी ने पहली पत्नी उषा देवी और उसके बच्चों को आखिरकार घर से निकाल दिया। तब से उषा देवी अपने मायके में रह रही है। उषा देवी ने बताया कि मंगलवार की रात को मिठ्ठू ने फोन कर गाली गलौज कर पहले दर्ज केस उठाने की धमकी दी, फिर बच्चे को वापस मांगने लगा। इनकार करने पर वह रात को ही ढांगर पहुंचा और मां-बेटे की हत्या करने की धमकी दी। देर रात सोये अवस्था में बच्चे को उठाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी।
सुबह जब नींद खुली तो 19 महीने का बेटा गायब मिला। जिसे तलाश करते हुए महिला जहागीपुर स्थित ससुराल के लिए निकल पड़ी। इसी बीच घास काटने के दौरान किसी ग्रामीण की नजर बच्चे के शव पर पड़ी। जानकारी मिलने के बाद महिला मौके पर पहुंची तो अपने बेटे का शव देखकर दंग रह गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।