BETTIAH NEWS: खबर बेतिया से है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवकों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात बुधवार की शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई शांति चौक की है।
मृतकों की पहचान पूर्वी करगहिंया के वार्ड नंबर- 37 के रहने वाले रामाशीष साह के 22 वर्षीय बेटे मुन्ना कुमार और उसी गांव के रहने वाले वशिष्ठ साह के बेटे भिकोल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मछली का कारोबार करते थे। दोनों कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने बीच सड़क पर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे एक हत्यारे को लोगों ने खदेड़कर धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवक की पहचान मुन्ना खान के रूप में हुई है। फिलहाल डबल मर्डर के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार