Bihar Crime News: दसवीं के छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Bihar Crime News: दसवीं के छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

GAYA: बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीते 3 दिसंबर को एक दसवीं के छात्र के अपहरण की शिकायत विष्णुपद थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि यह अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि खुद छात्र ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी।


जानकारी के मुताबिक, छात्र ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का आदी हो गया था और वह काफी कर्ज में डूब गया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने की योजना बनाई। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी। डर के मारे छात्र के पिता ने 95 हजार रुपये उसके दोस्त के खाते में भेज भी दिए।


पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने शहर के एक मॉल से छात्र को बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने दोस्त का नाम भी बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।