Bihar Crime News: 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी

Bihar Crime News: 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी

GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हर दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की हत्याएं हो रही हैं। पुलिस और सरकार अपने स्तर से अपराध पर नियंत्रण की कोशिशें कर रही हैं हालांकि बेखौफ बो चुके बदमाश सारी कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं।


ताजा घटना गोपालगंज से सामने आई है, जहां बदमाशों ने चाकू मारकर एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार को छात्र का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। छात्र की गर्दन पर चाकू के वार के निशान मिलने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव को फेंक दिया है।


मृतक छात्र की पहचान सीवान के पचवारा निवासी रजनीश कुमार के रूप में हुई है, जो मिरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमला प्रसाद टोला में अपने मामा के घर रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।