ARARIA: अररिया में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शौच के लिए सुनसान इलाके में गई युवती के साथ गांव के ही अरबाज नाम के युवक ने चाकू दिखाकर जबरन हवस का शिकार बनाया। घटना कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
दरअसल, पूरा मामला बीते 28 नवंबर का है। 18 वर्षीय लड़की देर शाम शौच के लिए बहियार में गई थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला अरबाज वहां पहुंचा और लड़की का रास्ता रोक दिया। आरोपी की मंशा को भांपकर युवती ने वहां से भागने की कोशिश तो अरबाज ने चाकू निकाल लिया और लड़की का मुंह दाबकर सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ जबरन रेप किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। किसी तरह पीड़ित लड़की घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़कर घर से बाहर लेकर आए। इसी बीच आरोपी के परिजन वहां पहुंच गए और पंचायती की बात कह उसे अपने साथ लेकर चले गए।
इस बीच लगातार आरोपी और उसके परिवार के लोग पंचायती का झांसा देते रहे। आखिरकार पीड़िता की मां बेटी को लेकर थाने पहुंच गई और आरोपी अरबाज के साथ साथ चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में आरोपी और उसके परिवार के प्रति गहरी नाराजगी है।