SEOHAR: बिहार में त्योहारों के मौके पर शराब की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में शराब माफिया बिहार में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला शिवहर से सामने आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, शिवहर पुलिस को खबर मिली थी कि शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम ने शराब को पकड़ने के लिए पिपराही थाना पुलिस और टाइगर पुलिस को लगाया गया था। पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कला गांव के समीप रविवार की सुबह भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया है कि एक इंडिगो कार के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 25 कार्टून शराब बरामद गई है। शराब की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छठ महापर्व के दौरान शराब को खपाने की तैयारी थी लेकिन पुलिस ने माफिया के मनसूबों पर पानी फेर दिया।
रिपोर्ट- समीर कुमार झा