Bihar Crime News: ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने की खुदकुशी, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

Bihar Crime News: ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने की खुदकुशी, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

ARA: भोजपुर के आरा में ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक ने कमरे में फांसी के फंदे से झुलकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले के गली नंबर एक की है।


मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के पानशीला थाना क्षेत्र के विवेकानंद पार्क पानीहरी (एम) निवासी शंकर साहा के 36 वर्षीय बेटे सुगय साहा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में चरपोखरी प्रखंड के चरपोखरी बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और जगदेव नगर मोहल्ले के गली नंबर एक में करीब चार वर्ष से अपनी पत्नी और बेटे के साथ किराए के मकान में रहते थे।


सोमवार की सुबह पति का शव पंखे के कुंडी से लटका देकर मृतक की पत्नी और मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहार पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। अस्सिटेंट मैनेजर ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया? पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है।