Bihar Crime News: ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’ बैंड बाजा लेकर शराब कांड के आरोपियों के घर पहुंची पुलिस

Bihar Crime News: ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’ बैंड बाजा लेकर शराब कांड के आरोपियों के घर पहुंची पुलिस

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस बैंड बाजे के साथ शराब कांड के आरोपियों के घर पहुंची तो इस नजारे को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस को बैंड बाजा के साथ देखकर पहले तो ग्रामीण हैरत में पड़ गए लेकिन बाद में उन्हें इसके पीछे की असली वजह पता चली।


दऱअसल, पुलिस ने शराब कांड में फरार अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया है। श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी जितेंद्र कुंवर एवं धनवंती देवी शराब कांड में 2016 से वांछित अभियुक्त है एवं 2016 से ही घर छोड़कर फरार हैं।


उधर, बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया सदर 2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने दल बल के साथ उक्त दोनों अभियुक्तों के घर पर गाजे बाजे के साथ पहुंचे और आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। अगर इसके बाद भी दोनों आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट- संतोष कुमार