Bihar Crime: मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, छपरा का रहने वाला था अनीश

Bihar Crime: मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, छपरा का रहने वाला था अनीश

MOTIHARI: मोतिहारी में छपरा के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी रमेश ठाकुर के बेटे अनीश कुमार के रूप में हुई है। जो मोतिहारी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था। 


मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी। एक लोन देने वाली कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में वो काम करता था। परिजनों ने बताया कि देर शाम वह ड्यूटी से अपने रूम पर जा रहा था तभी गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। 


इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले मामले की जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।