KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में बीते दिनों पैक्स चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस जब गिरफ्तारी के लिए पहुंची तब आरोपितों के घरवालों ने ईंट-पत्थरों से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया।
जिसके कारण पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ गया। वहां से लौटने के क्रम में लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें पीछे का शीशा टूट गया। कुदरा पुलिस ने हमला करने वाले आरोपितों की पहचान करते हुए पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है । मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया मधुबनी गांव में आर्म्स एक्ट के आरोपित के घर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने गई थी।
जहां उसके परिवारवालों के द्वारा पुलिस के ऊपर ईट-पत्थर चलाए गये। जब पुलिस वहां से निकली तो गाड़ी पर पीछे से भी पत्थर फेंका जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। हालांकि कि किसी को चोटें नहीं आई है। इस मामले में भी प्राथमिकी अलग से दर्ज की गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।