BIHAR CRIME : बेख़ौफ़ हुए अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, इलाके में हडकंप

BIHAR CRIME : बेख़ौफ़ हुए अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, इलाके में हडकंप

ARARIYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट, छिनतई की गोलीबारी की खबरें निकलकर सामने आ रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला अररिया से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. एक बैंक कर्मी को अपराधियों ने गोली मारी दी। 


जानकारी के मुताबिक, अररिया में पलासी के सालगोड़ी मोड़ के समीप अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी दीपक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बैंक कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद इलाके हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। 


बताया जा रहा है कि,किशनगंज के कोचाधामन निवासी दीपक कुमार बाइक से पलासी जा रहा था तभी सालगोड़ी मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बेखौफ हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।  गोली बैंक कर्मी के पीठ पर जा लगी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दीपक कुमार का इलाज चल रहा है। 


इधर, घटनास्थल की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दिया। कार्रवाई के लिए सबंधित थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।