बिहार में मिले कोरोना के 2238 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 119909

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Aug 2020 03:58:48 PM IST

बिहार में मिले कोरोना के 2238 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 119909

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2238 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119909 हो गई है. बिहार में फिलहाल 27479 कोरोना के एक्टिव मरीज है.


शनिवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2238 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 119909 हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है.


विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,12,422 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2228516 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 91841 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 78.05 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 27479 एक्टिव केस मौजूद हैं.