बिहार में फिर मिले 33 नए कोरोना मरीज, राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1284

बिहार में फिर मिले 33 नए कोरोना मरीज, राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1284

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 33 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1284 हो गई है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को तीसरी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 33 मरीजों की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से 5, पूर्वी चंपारण से 3, सीतामढ़ी से एक, मधुबनी से 16, कैमूर से 2, अरवल से 3 और बक्सर से 3 नए मामले सामने आये हैं. सीतामढ़ी के परिहार में एक 26 युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि डीएम ने की है. व्यक्ति प्रवासी श्रमिक ट्रेन से सीतामढ़ी आया था. पहले से ही युवक क्वारंटाइन केंद्र में रह रहा है. अब तक सीतामढ़ी में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.


आज मोतिहारी के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले के गोड़वा, तुरकौलिया और पहाड़पुर  से एक-एक मामले सामने आये हैं. इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिन्हें इलाज के लिए अब आइसोलेशन सेंटर ले जाया जायेगा.


बिहार में 1284 मामले
सरकार की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में अब कुल 1284 पॉजिटिव केस हो गए हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए तीसरे कोरोना अपडेट में 33 नए मामलों की पुष्टि की गई. बिहार में अब कुल 1284 मामले हो गए हैं. जिसमें से 475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि राज्य में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को खगड़िया जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई.