PATNA: पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए हैं। बात राजधानी की करें तो पटना में 85 नए केसेज मिले हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 हो गयी है। वही कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि बिहार में कुल 147621 लोगों की कोरोना जांच में 496 नए मामले सामने आएं हैं। वही पटना की यदि की जाए तो कुल 5106 लोगों की कोरोना टेस्ट में 85 नए केसेज मिले हैं। गुरुवार को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3390 थी जो आज 3237 हो गयी है।
2 फरवरी को बिहार में कुल 145889 लोगों की हुई कोरोना जांच में कुल 655 मामले मिले थे। वही 3 फरवरी को 147621 लोगों ने टेस्ट कराया जिसमें 496 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पटना के बाद सबसे ज्यादा केसेज मधेपुरा में 73 मिले हैं।