PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार के कोरोना के और 19 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आंकड़ा 1442 हो गया है.
बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले अपडेट में 19 नए मामले बिहार से सामने आए हैं. कुल मामला 1442 हो गया. इस वक्त सबसे ज्यादा जो मामला निकल कर सामने आया है उसमें एक महिला समेत 18 लोग शामिल है. महिला जहानाबाद की रहने वाली हैं जिनकी उम्र 25 साल बताई गई है. गया से एक बार फिर एक मामला निकल के सामने आया है. जहां एक 30 साल का युवक पॉजिटिव निकला है.
पटना के बाढ़ में एक 14 साल का बच्चा पॉजिटिव हुआ है. नवादा से तीन मामले निकल के सामने आए हैं जहां 22,25 और 33 साल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, मधेपुरा से 2 मामले सामने आए हैं. सुपौल से तीन मामला जिसमें 32, 30,और 35 साल के युवक पॉजिटिव मिले है. कैमूर के मोकरी में 2 और बक्सर के बैरी में 1, समस्तीपुर के जीतवारपुर में 1 केस सामने आया है.