PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार में कोरोना के 83 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2477 हो गई है.
इसको भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था का वीडियो बनाने पर भड़के BDO-CO, कमरे में बंद कर प्रवासियों को पीटा और गंदी गालियां दी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना मरीजों का जो आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, कटिहार में 34, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
शनिवार को मिले थे 228 कोरोना के नए मरीज
शनिवार को कोरोना के 228 नए मामले राज्य के 24 जिलों से सामने आए हैं. किसी भी एक दिन में कोरोना संक्रमण का अब तक के सबसे बड़ा आंकड़ा शनिवार को देखने को मिला था. इससे पहले 21 मई को 211 मरीज मिले थे. शनिवार को कोरोना से एक 48 साल के मरीज की पीएमसीएच में मौत हो गई थी. राज्य के अंदर कोरोना से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है.
इसको भी पढ़ें: प्रवासियों पर सियासत तेज : नीतीश क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा ले रहे, राबड़ी ने बताया घोटाला सेंटर