बिहार में फिर मिले कोरोना के नए 90 मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 3275

बिहार में फिर मिले कोरोना के नए 90 मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 3275

PATNA:  कोरोना अपडेट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार में कोरोना के 90 के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3275 पहुंच गया है.

बिहार में कोरोना के 90 नए मरीज 18 जिलों से सामने आए हैं. जिनमें गया से 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना से एक मरीज और भोजपुर से 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जहानाबाद जिले से 19 नए मामले सामने आए हैं जबकि बक्सर से एक मरीज की पुष्टि हुई है. शेखपुरा जिले से 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जमुई से 4 मामले आए हैं. नवादा से एक मरीज सामने आया है.

गया जिले से 3 नए मरीज जबकि सारण के मकेर से एक मरीज की पुष्टि हुई है. पूर्णिया जिले से 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. औरंगाबाद से 2, बांका से 2 मुंगेर से एक, खगड़िया से 3 और गोपालगंज से 8 नए मरीज मिले है.