PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार में कोरोना के 54 नये मामले सामने आए हैं। कुल मामला 1573 पर पहुंच गया है। इनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, नालंदा, गोपालगंज, खगड़िया, मधुबनी और सुपौल से नए मरीज पाए गए हैं।
54 नए मामलों में एक मरीज कटिहार के प्राणपुर से सामने आया है। जबकि भागलपुर से 12 नए मामले सामने आए हैं बांका जिले से 11 केस आए हैं जबकि नालंदा से 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।गोपालगंज जिले के कुचायकोट से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है जबकि खगड़िया से 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं मधुबनी जिले से 6 नए मामले आए हैं जबकि सुपौल से 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
54 में पॉजिटिव मामलों में 4 महिलाएं और 50 पुरुष शामिल हैं। खगड़िया के पसराहा से 3 साल का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बता दें कि बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले मिले थे। एक दर्जन से अधिक जिलों में मिले ये सभी संक्रमित प्रवासी हैं, जो तीन मई के बाद बिहार लौटे हैं। 96 नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1519 हो गई थी। इनमें 754 प्रवासी हैं। वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 40 और संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अब तक 50563 कोरोना सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 1495 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल जांच में 2.95 परसेंट लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बिहार में कोरोना डबलिंग रेट करीब आठ दिनों का है। अब तक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से रिकवरी का रेट 36 परसेंट है।