1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 10:00:23 PM IST
बिहार की उन्नती की कामना - फ़ोटो सोशल मीडिया
BHOJPUR: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। छठव्रतियों ने आज डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और प्रदेश की उन्नती की कामना की।
भोजपुर में छठ महापर्व पर समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार संग डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटकर आस्था और सेवा की मिसाल पेश की। वही छठ पर्व की पावन बेला पर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिला। क्षेत्र के समाजसेवी अजय सिंह ने लगातार दूसरे दिन भी छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। बखोरापुर आवास से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। अजय सिंह ने व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “छठी मैया और सूर्य देव का आशीर्वाद सबके जीवन में नई ऊर्जा और खुशहाली लाए।”
उन्होंने बताया कि “सेवा ही परम धर्म” की भावना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्रती पूजन सामग्री के अभाव में पीछे न रह जाए। पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम बखोरापुर, नथमलपुर सिन्हा सहित बड़हरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित किया गया, जहां टिम अजय सिंह के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। 

