राजद की बड़ी कार्रवाई: मतदान से पहले 27 नेताओं को पार्टी से निकाला, कई पूर्व विधायक शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले राजद ने अनुशासनहीनता के आरोप में 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन पर अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने का आरोप है। निष्कासित नेताओं में कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी शाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 11:01:51 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने का आरोप है। निष्कासित नेताओं में कई पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। राजद ने यह कदम पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया है।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बागी नेताओं पर भी एक्शन शुरू हो गया है। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब लालू प्रसाद यादव की राजद में भी बड़ा एक्शन देखने को मिला है। 27 अक्टूबर को आरजेडी ने एक पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार, राजद ने 27 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। देखिये पूरी लिस्ट...