ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

महापर्व छठ में भी अपराधी बेलगाम: व्यवसायी के घर और दुकान को टारगेट बनाते हुए 60 राउंड की फायरिंग , इलाके में दहशत

जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने व्यवसायी के घर और दुकान पर 60 राउंड फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 27 Oct 2025 02:07:22 PM IST

बिहार

घटना की तस्वीर CCTV में कैद - फ़ोटो REPORTER

JAMUI: छठ महापर्व में भी अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक समय था जब अपराधी भी लोक आस्था के महापर्व छठ में गलत काम करने से डरता था। सोचता था कि कही छठी मईया हमसे नाराज हो गयी तो कही के नहीं रहेंगे। भगवान सूर्य और छठी मईया को लेकर तब के अपराधियों में खौफ रहता था लेकिन आज इनके अंदर का डर ही मानों खत्म हो गया है। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले की है जहां लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ पर अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए अंधाधूंध फायरिंग कर दी। 


इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचते ही 50 से 60 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों को अंधाधुंध फायरिंग करते देखा जा सकता है। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।


पीड़ित अजय यादव ने बताया कि "देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने मेरे मकान और दुकान पर हमला कर दिया। जब तक हमें सूचना मिली और हम पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए। घटना की सूचना मिलते ही लछुआड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कारतूस के खोखे को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।


मोबाइल विवाद बना फायरिंग की वजह!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मोबाइल पर दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज और झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और उसी का नतीजा यह फायरिंग बताई जा रही है। पुलिस इस एंगल पर भी गंभीरता से जांच कर रही है।


कुछ युवकों पर शक, गिरफ्तारी नहीं

जांच के दौरान सोंखार गांव के कुछ युवकों पर संदेह जताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।


थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने कहा कि "मामले की हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"