PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार में कोरोना के 128 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आकंड़ा 5583 हो गया है.
इसको भी पढ़ें: शराबबंदी से बिहार में है नाराजगी, नीतीश कुमार के सामने उनके मंत्री ने कर दिया खुलासा
राजधानी पटना में एक बार फिर दो मरीज मिले हैं. इसमें से एक महिला और पुरूष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शिवहर में 3 कोरोना को मरीज मिले हैं. सीतामढ़ी में 6 मरीज मिले हैं. मुंगेर में 7, औरंगाबाद में 3 मरीज मिले हैं. शेखपुरा में 2, मुजफ्फरपुर में 2, नवादा में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इसके अलावे बांका में 2, कटिहार में 1, भागलपुर में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कैमूर में 3, रोहतास में 6, वैशाली में 3, गया में 5, सारण में 6, मुंगेर में 8, खगड़िया में 1 संक्रमित मरीज मिले हैं. किशनगंज में 9, भोजपुर में 18,मधेपुरा में 11 मरीज मिले हैं.
बिहार में अब तक 33 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 33 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे दरभंगा में एक और औरंगाबाद में एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.