PATNA: बिहार में शराबबंदी से लोगों में नाराजगी है. इसका खुलासा आज बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने किया. यादव ने कहा कि कहा कि बिहार में शराबंबदी से लोगों में नाराजगी है. लेकिन यह फैसला आम आदमी को लेकर लिया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोग विरोध किए, लेकिन विरोध करने वाले चंद लोग हैं.
लालू परिवार पर साधा निशाना
सीएम के घर से बाहर नहीं निकलने वाले बयान पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि कहता है कि घर से बाहर नहीं निकले. क्या कभी ठंड में पिता-मां और बेटा कभी रात गुजारे हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार जनता के बीच टेंट में रात गुजारे हैं. कभी गेस्ट हाउस में नहीं रहे. क्या बकबक बोलते हैं. ये लोग छपास रोगी है. आम आदमी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बहुत सारे काम किए. लेकिन इनलोगों ने बिहार की जनता के लिए क्या किया है.
दिल्ली से लेकर पटना तक बनाई संपत्ति
लालू परिवार पर विजेंद्र यादव ने निशाना साधा. कहा कि दिल्ली में फॉर्म हाउस, पटना में कई जगहों पर संपत्ति खरीदी. टिकट देने के बदले में लालू परिवार ने घर लिखवा लिया. इनलोगों ने सिर्फ संपत्ति ही बनाई है. इनलोगों का कोई नाम भी नहीं लेता है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार काम करते हैं और काम को सम्मान मिलना चाहिए.
बिहार की योजना को केंद्र अपनाता है
विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में हर घर बिजली बिहार ने सबसे पहले दिया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने लागू किया. बिजली का सब्सिडी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. जितना मिलता उतना लिखा रहता है. फिर भी उपभोक्ताओं की शिकायत होती थी कि बिना जलाए बिल आ रहा है. इसके बाद बिहार में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. कई बिहार की योजनाओं को केंद्र सरकार ने पूरे देश में लागू किया. विजेंद्र यादव ने सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे.