बिहार कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 343 नए मरीज, पटना में फिर सबसे ज्यादा केस

बिहार कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 343 नए मरीज, पटना में फिर सबसे ज्यादा केस

PATNA: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि लोगों के बीच फिर से दहशत फैलने लगा है। पिछले 24 घन्टे में ही राज्य में कोरोना के 343 नए मरीज मिले हैं। वहीं, सबसे ज्यादा केस राजधानी पटना से सामने आ रहे हैं। यहीं स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बीते 24 घंटे में पटना में 186 संक्रमित मिले हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1573 पहुंच गया है। 



आपको बता दें कि बिहार के लगभग हर जिले में संक्रमण फैल चुका है।पिछले 24 घंटे में ही राज्य में कोरोना के 343 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, वे बेहद चिंताजनक है। आने वाले दिनों में कोरोना के गाइडलाइन्स भी जारी किए जा सकते हैं, जिसमें मास्क लगाना और सेनिटाइज़र उसे करना जरुरी होगा।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 25, गया 2, जहानाबाद 4, मुजफ्फरपुर 6, पूर्णिया 15, सहरसा 2, सुपौल में 0 नए संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 1, अरवल 6, औरंगाबाद 1, बेगूसराय 3,भोजपुर 4, दरभंगा 7, पूर्वी चंपारण में 2 कोरोना के मामले पाए गए हैं।