बिहार में मिले 15 और कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1193

1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 May 2020 04:10:06 PM IST

बिहार में मिले 15 और कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1193

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 15 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई है.


रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए पहले कोरोना अपडेट में जिन 15 नए मामलों की पुष्टि की गई है. उनमें 14 रोहतास से हैं. रोहतास में कोरोना ने कहर बरपाया है जबकि पटना के पटेल नगर से एक कोरोना के नए मरीज की पुष्टि हुई है.


कोरोना वायरस के 15 नए मरीजों में 4 महिलाएं हैं. पटना के पटेल नगर में 28 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रोहतास के सासाराम के साथ-साथ शिवसागर, चेनारी, नासरीगंज और करगहर से नए के सामने आए हैं.